देशभर में ठप हुआ Zomato, Swiggy का एप, ट्विटर पर यूजर्स ने मचाया बवाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 6, 2022

फूड ऑर्डर करने वाले एप जैसे Zomato, Swiggy की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, Zomato, Swiggy यह दोनों फ़ूड एप आज यानी बुधवार को लंच के समय ही बंद हो गए हैं. भड़के हुए ग्राहक इस बात की शिकायत करने के लिए ट्विटर पर आ गए हैं. कई ग्राहक यही शिकायत कर रहे है कि एप काम नहीं कर रहे हैं. वह आर्डर करने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़े – सोशल मीडिया पर बढ़ा तापमान, इन एक्ट्रेसेस ने मिरर सेल्फी में दिखाया अपना हॉट फिगर

वहीं, ग्राहकों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए Zomato ने अपनी एप की यह दिक्कत स्वीकार की और ग्राहकों से माफ़ी भी मांगी है. जोमैटो ने ट्विटर पर लिखा, “नमस्ते हम एक अस्थायी गड़बड़ी का सामना कर रहे हैं. कृपया आश्वस्त रहें. हमारी टीम इस पर काम कर रही है.” वहीं स्विगी ने कहा कि, “तकनीकी गड़बड़ी के कारण हमें जो देरी हो रही है. उसके लिए क्षमा चाहते हैं. यह हमारे साथ सामान्य नहीं है. इस मुद्दे को जल्द हल करने के लिए हमारे सर्वोत्तम कर्मचारी काम कर रहे हैं. कृपया हमारे साथ रहें.”