रेलवे क्रासिंग के लिए नहीं करना पड़ेगा समय बर्बाद! रेलवे का नया प्‍लान तैयार..

Shivani Rathore
Published on:

Budget 2024 : रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आपने देखा होगा कई इलाकों में रेलवे क्रासिंग करने के लिए वाहन चालकों को कई समय तक खड़े रहना पड़ता है, जिससे उनका काम में आने वाला समय भी बर्बाद होता है. ऐसे में रेल बजट लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है.

इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में बढ़ रहे रेल हादसों को ध्यान रखते हुए हम नई योजना लेकर आ रहे है, जिससे रेल हादसों में कमी भी आएगी और रेलवे क्रासिंग का समय भी काफी काम हो जाएगा. बताया जा रहा है कि बजट में सेफ्टी पर फोकस करते हुए रेलवे के लिए 1.08 लाख करोड़ आवं‍टित किए गए हैं, जिसमें ट्रैक मेंटीनेंस, सिग्‍नलिंग, कवच डिवाइस और लेवल क्रासिंग शामिल हैं.

वहीं बजट के अनुसार लेवल क्रासिंग 705 करोड़, आरओबी व अंडर ब्रिज के लिए 9274 करोड़ रुपए, ब्रिज, टनल और अप्रोच रोड के लिए 2137 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यानी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे अंडरपास बनाए जाएंगे, जिससे अब आपको समय की बर्बादी नहीं करना पड़ेगी.

गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में रेल हादसे तेजी से बढ़ रहे है. साथ ही आपने देखा होगा अक्सर रेलवे क्रॉसिंग पर क्रॉस करते समय कई बार दर्दनाक हादसा भी हो चुके हैं. इसी पर कंट्रोल करने के लिए रेल विभाग इस कार्य की योजना तैयार कर रहा है.