श्रावण मास चल रहा है। ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे, भोले बाबा के भक्त पूरे देशभर में है। ऐसे में इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रह है। लेकिन क्या आप जानते है ये वीडियो कहा का है? नहीं अन्ते होंगे आज हम आपको बताने जा रहे है इस वीडियो के बारे में। आपको बता दे, ये वीडियो भोपाल के नजदीकी रायसेन जिले का है। वहां एक विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक धरोहर भोजपुर के शिव मंदिर है। इस वीडियो में जो बाबा है उनका नाम है कालीपुत्र कालीचरण। वह शिव तांडव स्त्रोतम का पाठ एक अलग अंदाज़ में कर रहे हैं।
Can't recall when I last saw something so elemental and yet so overpowering.
When his eyes closed, it was as though he became his own judge; cruel, merciless; the destroyer of his vanity. Before the Destroyer of the World himself.
Beyond this world. (via @vonbrauckmann) pic.twitter.com/SVz87AFdK7
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) July 15, 2020
आपको बता दे, ये वीडियो पहले का नहीं है और ना ही ये पहले से तय किया गया वीडियो है। इस वीडियो में विशाल शिव लिंग और पुरातात्त्विक धरोहर को देखकर बाबा के अंतर्मन से निकला ये भाव है। इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे किस तरह बाबा शिव तांडव स्त्रोतम कर रहे हैं। इस वीडियो को बजरंग सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अमरीश राय ने अपने फोन से शूट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस वीडियो को कई बड़े बड़े अभिनेताओं ने शेयर किया है। दुनिया भर के लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं। बाबा कालीचरण महाराष्ट्र के रहने वाले है इनका इंदौर में बाड़गंगा पर आश्रम भी है।