मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के साथ आधी रात को चक्रवात निवार तमिलनाडु और पुदुचेरी के समुद्र तट से टकराया। इस बारिश और तेज़ हवाओं से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चक्रवात निवार के चलते पिछले 2 दिन से चेन्नई और कुड्डलोर, महाबलीपुरम समेत कई शहरों में तेज बारिश का दौर जारी है। पुदुचेरी के में तेज हवा के साथ साथ जोरदार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक चेन्नई समेत अन्य निवार प्रभावित इलाके पर पिछले 2 दिनों से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण 25 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे से 26 नवंबर के रात 1.30 बजे तक पुदुचेरी में 225 एमएम और कुड्डलोर में 244 एमएम बारिश हुई। साथ ही यह भी बताया गया की अभी तक तमिलनाडु में 1 लाख से ज्यादा लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया।
जिंदगी हुई ठप
आधी रात गए चक्रवाती तूफान पुदुचेरी में समुद्र तट से टकरा गया है। प्राप्त जानकारी के अँसुआर यहाँ बीते दिन 25 नवंबर की रात 11.30 बजे से लेकर 26 नंवबर को रात 2.30 बजे तक निवार का लैंडफॉल हुआ जिसके कारण इस दौरान इसकाअसर बहुत तेज रहा। हांलकि रात होने के कारण अभी तक यह तय होना बाकी है की इस तूफान से कितना नुकसान हुआ है। एल्कीन बारिश तेज होने की वजह से यहा के लोगो की जिंदगी ठप हो गई है।