कृषि प्रधान देश में 11 क्विंटल प्याज बेचने वाले किसान को मिले सिर्फ 13 रूपये

Akanksha
Published:

अगर शहरों में बैठे हुए लोगो को प्याज महंगा लग रहा हैं तो हम आपको बता दे कि आप 1 किलो प्याज जितने में खरीद रहें हैं, उससे भी कम कीमत में एक प्याज उगाने वाले किसान ने अपने 11 क्विंटल प्याज बेचे हैं।

मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का हैं। जहाँ एक किसान ने अपने 11 क्विंटल और 23 किलो प्याज बेचे। और जब हिसाब लगाया तो उसके हाथ में महज 13 रुपये आए। इस बारे में जब कमीशन एजेंट से पूछा गया तो उसने कह दिया कि खराब फसल की वजह से किसान को इतनी कम कीमत दी गई।

सोलापुर स्थित कमीशन एजेंट की ओर से दिए गए बिक्री रसीद के मुताबिक, किसान बप्पू कावड़े ने 11 क्विंटल 23 किलो प्याज बेची जिसके बदले उन्हें 1665.50 रुपये मिले। मजदूर खर्च, तौल शुल्क और परिवहन पर 1651.98 रुपये खर्च हो गए। इस तरह किसान को सिर्फ 13 रुपये का मुनाफा हुआ। कावड़े के खर्च में प्याज उत्पादन की लागत भी है।

must read: व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ अपडेट पाने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।

इस मामले की भनक जब स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता और पूर्व लोकसभा सांसद राजू शेट्टी को लगी तो उन्होंने कावड़े की रसीद को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोई महज 13 रुपये से क्या करे? इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसान ने प्याज के 24 बैग खेत से कमीशन एजेंट की दुकान में ले जाकर बेचे और इससे 13 रुपये की आमदनी हुई। वह कैसे उत्पादन लागत चुकाएगा, जिसमें फसल के लिए मिट्टी तैयार करना, बीज खरीद, खाद और सिंचाई खर्च शामिल है। कावड़े ने 1512 रुपये परिवहन शुल्क चुकाने के लिए कमाई कर ली, वरना यह भी उसे अपनी जेब से देना पड़ता।’