ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता, नुकसान का आकलन शुरू

Share on:

भोपाल: प्रदेश के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के कारण संबंधित क्षेत्रीय किसानों के माथे पर चिंता की लकीर उभर आई है। हालांकि प्रदेश सरकार ने फसल नुकसानी के आंकलन करने संबंधी निर्देश दिए है। बता दें कि शुक्रवार की शात से लेकर शनिवार की सुबह तक कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के समाचार है। इधर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में फसल का नुकसान हुआ है इसके आंकलन के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। बीते दिन गुना, राजगढ़, विदिशा के साथ ही अन्य कुछ जिलों में अतिवृष्टि की जानकारी मिली थी और इसके बाद  सीएम शिवराज सिंह ने भी मॉनिटरिंग की।

शनिवार को भी मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर स्थिति को जाना। गृह  मंत्री का कहना है कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनके साथ है तथा जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन कर आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।