भारत-चीन तनाव के बीच ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- हम मदद के लिए तैयार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 5, 2020
Donald trump

 


नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भारत-चीन के मसले पर ट्रंप ने कहा कि मौजूदा वक्त में चीन ऐसा देश है, जिसकी चर्चा रूस से ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि चीन जो काम कर रहा है काफी बदतर है। ट्रंप ने फिर एक बार कोरोना वायरस पर तंज कसते हुए इसे चाइना वायरस बताया और कहा कि दुनिया को देखना चाहिए कि चीन ने वायरस को लेकर क्या किया।

ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव की स्थिति गंभीर है और हम भारत और चीन की मदद में खड़े हैं। अगर हम कुछ कर सकते हैं तो दोनों की मदद करने में हमें खुशी होगी। ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर उनकी दोनों देशों के साथ बातचीत चल रही है।

ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हमें भारत और पीएम मोदी की ओर से बहुत समर्थन मिला है। मेरा विचार है कि भारतीय लोग मुझे वोट देंगे। मैंने कोरोना महामारी से पहले भी कहा था कि वहां के लोग बहुत भरोसेमंद हैं। भारतीय लोगों को एक महान नेता मिला है जो महान इंसान भी है।