MP

सीरिया ने इजराइल के न्यूक्लियर रिएक्टर के पास दागी मिसाइल, जवाब में एयर-डिफेंस सिस्टम पर हमला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 22, 2021

सीरिया की तरफ से इजरायल  पर गुरुवार तड़के दागी गई मिसाइल के कारण देश के टॉप सीक्रेट न्यूक्लियर रिएक्टर  में सायरन बजने लगे, इजरायल की सेना  ने इसकी जानकारी दी. इस घटना के सामने आने के बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीरिया में स्थित मिसाइल लॉन्चर और एयर-डिफेंस सिस्टम पर हमला किया है.

हाल के दिनों में गाजा पट्टी  की तरफ से भी इजरायल पर मिसाइलें दागी गई हैं, इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास के कई ठिकानों पर हमला किया. ये घटना हाल के वर्षों में इजरायल और सीरिया के बीच हुई सबसे हिंसक घटनाओं में से एक है. घटना को लेकर इस बात के संकेत हैं कि इसमें ईरान की भूमिका भी थी.

सीरिया ने इजराइल के न्यूक्लियर रिएक्टर के पास दागी मिसाइल, जवाब में एयर-डिफेंस सिस्टम पर हमला

ईरान के सैनिक सीरिया में मौजूद हैं और उसने यहां पकड़ बनाई हुई है. तेहरान अपने परमाणु फैसिलिटी पर हुए हमलों के लिए लगातार इजरायल पर आरोप लगा चुका है. हाल ही में जब ईरान के नन्ताज परमाणु फैसिलिटी में तोड़-फोड़ की गई, इसका आरोप भी ईरान ने इजरायल पर लगाया और बदला लेने की कसम खाई थी.