अल-सल्वाडोर में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, हादसे में 9 लोगों की मौत, 500 घायल

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 21, 2023

नई दिल्ली। अल सल्वाडोर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 500 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जनकारी के मुताबिक, मैच देखने के लिए स्टेडियम में लोगों ने घुसने की कोशिश की, इसी दौरान भगदड़ मच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अल सल्वाडोर में लोकल टीम का मैच था। इसी दौरान यह घटना हुई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भगदड़ मचने से कई लोगों की सांसे फूलने लगी और वह स्टेडियम में ही बेहोश होकर गिर गए। मैदान में एंट्री लेने के लिए गेट पर भारी भीड़ थी। तभी ये हादसा हुआ।

Also Read – पकड़ा गया कुख्यात नक्सली और PLFI चीफ दिनेश गोप, 15 साल से थी तलाश, सर पर था 30 लाख का इनाम

यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भगदड़ मची। भगदड़ मचने से 18 साल से अधिक उम्र के सात पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। बता दें कि यह भीषण हादसा मैच शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद हुआ, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया।