पकड़ा गया कुख्यात नक्सली और PLFI चीफ दिनेश गोप, 15 साल से थी तलाश, सर पर था 30 लाख का इनाम

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश का कुख्यात नक्सली लीडर और पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का हेड दिनेश गोप गिरफ्तार हो चूका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिनेश गोप को नेपाल से दिल्ली लाया गया है। यहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर झारखंड लाया जाएगा।

दिनेश गोप पर झारखंड सरकार ने 25 लाख और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 5 लाख का इनाम रखा था। पिछले 15 साल से भारत की एजेंसियों, पुलिस और CRPF को इस नक्सली लीडर दिनेश गोप की तलाश थी। दिनेश गोप झारखंड में कई सालों से नक्सली गतिविधियों में एक्टिव था। उस पर 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read – बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर एक्ट्रेस की सड़क दुर्घटना में मौत

पुलिस ने बताया कि दिनेश गोप देश में प्रतिबंधित संस्था पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का हेड है। झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने पीएलएफआई सुप्रीमो के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फिलहाल नक्सली से पूछताछ चल रही है। वह काफी लंबे वक्स से नेपाल में भी छुपा था।