अमेरिका में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, कम से कम 7 लोगों की मौत, कई घायल

ashish_ghamasan
Published:

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर गोलीबारी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, अमेरिका में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसमे कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के घायल होने के भी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हमला उत्तरी कैलिफोर्निया (Northern California) में स्थित हाफ मून बे में हुआ है। बता दे कि 2 दिन पहले लॉस एंजिल्स में मास गोलीबारी हुई थी जिसमे 11 लोगों की मौत हो गई थी। घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, संदिग्ध को हमने गिरफ्तार कर लिया है। इस बार किसी कम्यूनिटी को टारगेट (target) नहीं किया गया है।

Also Read – भारत – न्यूजीलैंड मैच में अंपायरिंग करेंगे इंदौर के नितिन मेनन

बता दें कि शनिवार रात भी कुछ लोग मॉन्टेरी पार्क (monterey park) के एक डांस स्टूडियो में न्यू ईयर वीकेंड मना रहे थे, उसी वक्त आरोपी ने वहां फायरिंग की थी। इस फायरिंग की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए थे।