पति से तंग आकर 31 साल की महिला ने रचाई 60 साल के ससुर से शादी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 20, 2021

अमेरिका के केंटुकी में 31 साल की महिला ने अपने पति से तंग आकर रिश्ता तोड़ दिया और अपने 60 साल के सौतेले ससुर के साथ शादी कर ली है.

हैरोड्सबर्ग की रहने वाली 31 वर्षीय एरिका क्विग्ग की शादी में उसके सौतेले ससुर जेफ क्विगल एक रस्म में भी शामिल हुए थे, इस महिला की स्थानीय कारखाने में काम करने वाले जस्टिन टॉवेल नाम के एक युवक के साथ शादी हुई थी, शादी के बाद दोनों का एक बच्चा भी हुआ, लेकिन आपस में बढ़ते विवादों के कारण 2011 से संबंधों में दरार पड़नी शुरू हो गई थी.

इस दौरान एरिका को सौतेले ससुर जेफ क्विगल ने खूब सहारा दिया और साल 2017 में एरिका और जस्टिन टॉवेल के बीच तलाक हो गया और दोनों ने शादी कर ली, महिला ने कहा कि जेफ का दिल अब भी जवान है.