मैं जब जेल में थी तो इमरान सरकार ने बाथरूम में कैमरे लगवा दिए थे, नवाज की बेटी का सनसनीखेज ख़ुलासा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2020

पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ़ की बेटी मरयम नवाज ने हाल ही में एक साक्षात्कार में पाकिस्तान की इमरान सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए इमरान सरकार की पोल खोल दी है. इस दौरान मरयम ने पाक सरकार के ख़िलाफ़ सनसनीखेज ख़ुलासा करते हुए कहा कि, मैं जब जेल में थी तो मेरे बाथरूम में इमरान सरकार ने कैमरे लगवा दिए थे. मरयम के इस बयान के बाद से पाकिस्तान की सियासत में हड़कंप मच गया है.

मरयम नवाज़ ने इस दौरान पाकिस्तान सरकार पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए. मरियम ने बताया कि, इमरान सरकार ने एक महिला का अपमान किया है. बता दें कि मरयम ने इस दौरान अपने पति की गिरफ्तारी पोर भी बात की. बता दें कि बीते दिनों फौज और आईएसआई के अफसर ने कराची में होटल में घुसकर जबरदस्ती मरयम के पति को गिरफ़्तार कर लिया था.

मरियम ने आगे अपने तीखे तेवर करते हुए बताया कि, अगर जेल के हालातों के एबट करून तो बहुत बुरा लगता है. अगर मैं सच्चाई बता दूं तो शायद प्रशासन मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा. उन्होंने आगे कहा कहा कि, ”ये कैसी सरकार है, यहां एक महिला को उसके पिता के सामने गिरफ्तार किया जाता है और उससे बदतमीजी की जाती है.”

अपनी सेना पर भी साधा निशाना…

बता दें कि अपने पिता की तरह ही मरियम भी राजनीति से नाता रखती है. वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वाइस प्रेसिडेंट और सांसद भी हैं. इमरान खान के पीएम बनने के बाद से इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि पाक की सरकार सेना के इशारों पर नाचती है. वहीं पूर्व पीएम नवाज भी लगातार फौज का नाम लेकर कई संगीन आरोप लगते रहे हैं. इस पर मरयम ने कहा कि, सेना का काम सरहदों पर है, सेना को राजनीति नहीं करना चाहिए.