फ्रांस में एक बार फिर लागु हुआ लॉकडाउन, सूनसान हुई सड़कें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 30, 2020

पेरिस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख फ्रांस सरकार ने देश में चार सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ते जा रहे है। वही, शुक्रवार को लॉकडाउन का पहला दिन था। वही, देश की सड़कें सूनसान नजर आई और बहुत कम ही लोग बाहर दिखाई दिए।

वही, सात महीने में दूसरी बार लागू लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों पर रहने को कहा गया है और साथ ही बाहर निकलने पर जुर्माना या फिर सजा का प्रावधान किया गया है। हालांकि, व्यायाम के लिए एक घंटा बाहर निकलने एवं उपचार अथवा जरूरी सामानों के लिए दुकान जाने की अनुमति दी गयी है।

साथ ही, होटल्स, रेस्ट्रॉन्ट्स और कैफे को बंद कर दिया गया है, हालांकि, सुपरमार्केट में ही लोगों की चहल पहल दिखी क्योंकि वहां लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए पहुंचे थे। वही, राजधानी पेरिस में भी सड़कें खाली नजर आई। राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि, सोमवार से छुट्टियों से घरों को लौटने वाले लोगों के प्रति प्रशासन उदार रवैया अपनाएगा और लेकिन घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।