किसानों के समर्थन में ब्रिटेन में सड़कों पर उतरे लोग, इस इंग्लिश क्रिकेटर ने पीएम मोदी से की यह मांग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 8, 2020

पंजाब और हरियाणा के किसानों के केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन की आग धीरे-धीरे विस्तृत रुप लेती जा रही हैं. आज भारत बंद के साथ यह आंदोलन देशव्यापी आंदोलन के रुप में प्रवेश कर गया हैं. वहीं विदेशों में भी इसका असर अब दिखना शुरू हो गया है. हाल ही में इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी साझा किए हैं, जिनमें ब्रिटेन के लोग सड़कों पर उतरकर भारी तादाद में भारत के किसानों का समर्थन कर रहे हैं.

ब्रिटेन में भारी मात्रा में लोगों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया हैं. वहीं इस दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने भी भारत में जारी किसान आंदोलन का समर्थन किया हैं और वे भी इस भीड़ का हिस्सा बने हैं. यहां से उन्होंने अपने दो वीडियो ट्विटर पर साझा किए हैं.

ट्विटर पर साझा किए गए इन वीडियो में देखा जा सकता हैं कि सैकड़ों की तादाद में भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में लोग नजर आ रहे हैं. मोंटी ने वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी को भी टैग किया हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दो पूर्व दिग्गज़ क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह को भी टैग किया हैं. उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा हैं कि, ‘आपको अपना फैसला बदलने का वक्त आ गया है. सिंह (सिख) आपके पास आ रहे हैं, जब तक कि आप अपने फैसले नहीं बदलते.’