चीन की धमकी पर ऑस्ट्रेलिया ने किया बेल्ट एंड रोड इनेशिएटिव प्रोजेक्ट रद्द

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 22, 2021

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिशन  की कैबिनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर चीन की महत्वकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनेशियेटीव  के दो समझौते को रद्द कर दिया है, जिन दो समझौतों को रद्द किया गया है, उनमें चीनी कंपनियां ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में दो बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्टर को तैयार करने वाली थीं.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने ने एक बयान में कहा कि यह समझौता चीन के साथ 2018 और 2019 में किया गया था, हमने नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत चीन के इस महत्वकांक्षी प्रोजक्ट को रद्द करने का फैसला किया है.

चीन की धमकी पर ऑस्ट्रेलिया ने किया बेल्ट एंड रोड इनेशिएटिव प्रोजेक्ट रद्द

उन्होंने बताया कि नया कानून संघीय सरकार को निचले प्रशासनिक स्तर पर किये गए उन अंतरराष्ट्रीय समझौतों की अनदेखी की शक्तियां प्रदान करता है जो राष्ट्रहित का उल्लंघन करती हों. ये व्यवस्थाएं ऑस्ट्रेलिया की विदेश नीति के तालमेल में नहीं हैं या हमारे विदेश संबंधों के प्रतिकूल हैं.

चीन ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के साथ तनाव बढ़ने पर विक्टोरिया के साथ सफल व्यवहारिक सहयोग को बाधित करने को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया है.