सीईओ पद से इस्तीफा दे रहे Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस, ये है वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 4, 2021

एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में अमेजन की शुरुआत करने और उसे शॉपिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम बना दिया है। इसको बड़ा बनाने वाले जेफ बेजोस अब कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई से वह कंपनी के सीईओ नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह अमेजन के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का संचालन करने वाले एंडी जेसी लेने वाले है।

जानकारी के मुताबिक, करीब 30 साल तक सीईओ पद पर रहने के बाद बेजोस अब कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में शामिल होने जा रहे हैं। दरअसल, बेजोस ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वह अन्य कार्यों को अधिक समय देने के लिए और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अब सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि बेजोस अपने नए सेक्टर पर फोकस करेंगे। वह अब स्पेस फ्लाइट के मिशन पर काम कर रहे हैं। ऐसे में अब वह अपनी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ की इस महीने संचालित होने वाली पहली स्पेस फ्लाइट में सवार होंगे।

बता दे, हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेजोस ने कहा है कि उनके भाई और नीलामी के एक विजेता ब्लू ओरिजिन के ‘न्यू शेफर्ड’ अंतरिक्षयान पर सवार होंगे जो 20 जुलाई को उड़ान भरने वाला है। ऐसे में इस यात्रा में टेक्सास से अंतरिक्ष की संक्षिप्त यात्रा की जाएगी। साथ ही 20 जुलाई को अपोलो-11 के चांद पर पहुंचने की वर्षगांठ भी मनाई जाती है।

उन्होंने आगे कहा है कि धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है। यह मेरे लिए बेहद अहम है।