भारत के नक्शेकदम पर चला पाकिस्तान, चीन को तगड़ा झटका देते हुए बंद किया टिक-टॉक

Akanksha
Published:

भारत और अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने भी चीन पर बड़ा प्रहार किया है. भारत-अमेरिका के नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान ने चीन को तकनीकी और आर्थिक रूप से बड़ा झटका देते हुए अपने यहां चीन के मशहूर एप टिक-टॉक को बंद कर दिया है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने चीन को जुलाई में चेतावनी देते हुए टिक-टॉक बैन किए जाने की बात कही थी.

इस संबंध में जानकारी पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को सार्वजानिक की गई. बताया गया कि, चीनी एप टिक टॉक को ब्लॉक कर दिया है. वहीं इस मामले में पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने कहा है कि, टिकटॉक अवैध ऑनलाइन सामग्री के एक्टिव मॉडरेशन के लिए एक प्रभावी तंत्र के विकास के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है. टिक-टॉक ने पाक में प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों को नज़र अंदाज किया और उसका नतीजा यह रहा कि, पाक ने इस एप को अपने यहां ब्लॉक करने का बड़ा कदम उठाया.