इंदौर : इंदौर (Indore) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। स्वच्छता के साथ साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी इंदौर काफी जाना जाता है। ऐसे में आज वर्ल्ड बैंक टीम ने इसको लेकर इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह के साथ चर्चा की।
Delegates from @WorldBank visited Indore collector office today morning. Collector shri Manish Singh gave them a brief overview on solid waste management in the city and how indore was able to replicate it's tops ranking in swachhata every year.@CMMadhyaPradesh @PMOIndia pic.twitter.com/SLT9ROLS7Z
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 25, 2022
बताया जा रहा है कि वर्ल्ड बैंक टीम ने आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और लगातार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, मीडिया, प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से इंदौर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में एक नया अध्याय लिखा है।
Must Read : OMG! MP की इस लड़की ने खून से बनाया ‘The Kashmir Files’ का पोस्टर, हैरान रह गए विवेक अग्निहोत्री
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, मीडिया, प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से इंदौर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में एक नया अध्याय लिखा है।@narendramodi @PMOIndia @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @HardeepSPuri @SwachhBharatGov @WorldBank pic.twitter.com/LTCHm1bMMD
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 25, 2022
जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक की टीम द्वारा आज सुबह इंदौर कलेक्टर कार्यालय का दौरा किया गया। ऐसे में कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक संक्षिप्त विवरण दिया और बताया कि कैसे इंदौर हर साल स्वच्छता में अपनी शीर्ष रैंकिंग को दोहराने में सक्षम है।