वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वर्ल्ड बैंक टीम की Indore कलेक्टर से की चर्चा

Ayushi
Published on:

इंदौर : इंदौर (Indore) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। स्वच्छता के साथ साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी इंदौर काफी जाना जाता है। ऐसे में आज वर्ल्ड बैंक टीम ने इसको लेकर इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह के साथ चर्चा की।

बताया जा रहा है कि वर्ल्ड बैंक टीम ने आज इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और लगातार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, मीडिया, प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से इंदौर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में एक नया अध्याय लिखा है।

Must Read : OMG! MP की इस लड़की ने खून से बनाया ‘The Kashmir Files’ का पोस्टर, हैरान रह गए विवेक अग्निहोत्री

जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक की टीम द्वारा आज सुबह इंदौर कलेक्टर कार्यालय का दौरा किया गया। ऐसे में कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक संक्षिप्त विवरण दिया और बताया कि कैसे इंदौर हर साल स्वच्छता में अपनी शीर्ष रैंकिंग को दोहराने में सक्षम है।