Women’s Premier League : सबसे ज्यादा महंगी बिकी ये खिलाड़ी, जानें किस टीम में हुई शामिल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 13, 2023
Women's Premier League

Women’s Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की आज मुंबई में नीलामी चल रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत चार मार्च को होगी जिसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। इसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी और लीग में 22 मैच खेले जाएंगे। साथ ही यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 3.40 करोड़ में ख़रीदा

गौरतलब है, गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और यूपी वॉरियर्स की टीमें नीलामी में हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को नीलामी में खर्च करने के लिए कुल 12-12 करोड़ रुपये मिले। वहीं इस नीलामी में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandanna) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस के साथ लड़ाई के बाद अपनी टीम में शामिल किया है, स्मृति के लिए इस टीम ने 3.40 करोड़ रुपये दिए हैं।

Also Read : मध्यप्रदेश में हुई अनोखी शादी, MBA पास युवती ने तीन लोक के स्वामी के साथ लिए सात फेरें

इसके साथ ही अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप जिताने वाली भारतीय टीम से श्वेता को 40 लाख रुपए में यूपी ने खरीदा। जिसके बाद टीम इंडिया की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का नंबर है जिनके लिए यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में ख़रीदा है। गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले गार्डनर के लिए खजाना खोल दिया। उन्होंने इस खिलाड़ी को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।

इसके साथ ही अन्य खिलाडियों की नीलामी हुई जिसमें टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 1.80 करोड़ रुपये को मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को बेंगलोर ने 1.50 करोड़ रुपये में, शेफाली वर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाज 2 करोड़ में दिल्ली ख़रीदा।