मध्यप्रदेश में हुई अनोखी शादी, MBA पास युवती ने तीन लोक के स्वामी के साथ लिए सात फेरें

mukti_gupta
Published on:

मध्य प्रदेश के एक विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक MBA पास युवती ने किसी युवक से नहीं बल्कि तीन लोक के स्वामी के साथ विवाह रचाया है। यह विवाह पूरी हिन्दू रीती रिवाज़ों के साथ सम्पन्न किया गया। जिसमें हल्दी मेहदी से लेकर सभी रस्में हुई। युवती का नाम निकिता है और वह MBA पास है।

दरअसल, दतिया के टाउन हॉल क्षेत्र में रहने वाली निकेता बचपन से ही भोले के प्रति भक्ति भावना में लीन थीं। वहीं महज 7 साल की उम्र से ही बड़े बाज़ार में कनकने की गली में स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में जाना शुरू कर दिया था। यही निकिता ने सब कुछ छोड़कर पारिवारिक जीवन त्यागने के साथ ही भोलेनाथ से शादी करने का संकल्प लिया। उनकी शादी की सभी रस्में भी ब्रह्माकुमारी आश्रम में सम्पन्न हुई जिसके बाद मैरिज गार्डन में जयमाला की रस्म हुई और उसके बाद सात फेरे लेकर निकिता ने भगवान शंकर को अपना पति के रूप में मान लिया।

Also Read : Bank Holidays February: फटाफट निपटा लें अपना काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें लिस्ट

इस मामले पर जब निकिता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस संसार में हर व्यक्ति दुखी है, चाहे उसके पास धन और दौलत हो लेकिन जो व्यक्ति महामार्ग को चुनता है। वह हमेशा सुख में रहता है, इसलिए उसने भगवान शिव को अपना पति मान कर पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया है। साथ ही उनका कहना है उन्होंने सबसे पहले अपने माता पिता और परिवार जनों से राय ली, जब वह सहमत हो गये तो उसने भगवान भोलेनाथ से शादी कर उन्हें पति के रूप में चुन लिया है। हालांकि निकिता के इस कदम से उनके परिजन काफी खुश है और उन्हें पूरा सहयोग भी दिया है।