आज टीम HMS द्वारा पंथ वेद रहवासीयो के माध्यम से समर्थ मठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सफाई महिला कर्मचारी का सम्मान किया गया। इसमें पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन, नियंत्रण करता अधिकारी आरती खेडेकर जी अभियोजन अधिकारी अनीता शुक्ला , HO राजेश जायसवाल सर सहायक CSI जुगल किशोर कल्याण जी सहायक CSI राजेंद्र जी द्वारा सभी महिला कर्मचारियों का गुलाब का फूल श्रीफल व समर कोट देकर सम्मानित किया गया।