इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह एव सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की विभिन्न नगरी निकायों में स्थित अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय करने के कार्यों का दिनांक 23 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे भोपाल से शुभारंभ करेंगे।
इसी क्रम में इंदौर शहर की नगरीय सीमा में स्थित 100 अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा / जल संयोजन / विद्युत संयोजन दिये जाने संबंधीत कार्यों का माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य की उपस्थिति में सुबह 11:00 बजे रविन्द्र नाट्य सभागृह में समस्त रहवासी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की नगरीय निकायों में स्थित अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा / जल संयोजन / विद्युत संयोजन दिये जाने कार्य का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भी माननीय मुख्यमंत्री जी वर्चुअली जुड़ेंगे।
प्रभारी श्री उदावत ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के निर्देशानुसार तथा माननीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अथक प्रयासों से लगातार निगम के कॉलोनी सेल विभाग बैठक करते हुए कार्य में तेजी लाने के समय-समय पर दिए गए निर्देश के क्रम में नगरीय सीमा में स्थित अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा / जल संयोजन / विद्युत संयोजन दिये जाने के कार्यों का शुभारंभ होने जा रहा है।
100 कॉलोनियों की सूची सलग्न में प्रेषित है