इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधो में आरोपियों की लगातार धरपकड की जा रही है। इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच टीम को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कुछ दिनो पूर्व 56 दुकान इन्दौर पर, एक आटो चालक ने सवारी के बैग से सोने के जेवरात चोरी किये थे, सवारी की फ्लाईट होने से रिपोर्ट नही कर सकी थी और वह वापस अपने गन्तव्य को चली गई है ।
जिस पर क्राईम ब्रांच ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर संदेही आटो चालक व्यक्ति को पकडा जिसका नाम (1). समीर खांन नि. नेहरु नगर नागझीरी उज्जैन हाल मुकाम सदर बाजार इन्दौर का होना बताया ।आरोपी से पूछताछ करने पर, आरोपी ने दिनांक 30/07/23 को आटो रिक्शा चलाने के दौरान बाहर से आई एक महिला के बैग से सोने के जेवरात चोरी करना कबूल किया । उक्त चोरी के बारे मे पता करने पर थाना तुकोगंज इन्दौर मे इस संबंध में फरियादिया द्वारा ई– एफ.आई.आर. पंजीबद्ध होना पाई गई।
फरियादिया से सम्पर्क कर जानकारी लेने पर पता चला कि फरियादिया मूल रुप से अण्डमान निकोबार दीप समूह की रहने वाली है, वह दिनांक 27/07/23 को इन्दौर उज्जैन में घूमने के लिये आई थी। दिनांक 30/07/23 को फरियादिया को वापस फ्लाईट से जाना था , उसी रात में वह 56 दुकान इन्दौर में घूमने के लिये आई थी, जहां उसने आटो किराये से किया था। ऑटो चालक आरोपी, फरयादिया का फेसबुक फ्रेंड था जिस पर विश्वास होने से, आटो में रखे बैग से आरोपी चालक समीर ने सोने के जेवरात चुरा लिये थे।
फिर फरियादिया की फ्लाईट का समय होने से फरियादिया पुलिस में रिपोर्ट नही कर सकी थी, फरियादिया ने अण्डमान निकोबार पहुचकर जरिये म.प्र.शासन की साईट पर ई–एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी जिस पर थाना तुकोगंज पर असल अपराध पंजीबद्व किया गया था । उक्त E-fir पर क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना तुकोगंज की टीम ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्ता में लिया। आरोपी के कब्जे से 02 सोने की चैन , 02 कान के टाप्स , 01 नाक की बाली कुल -30 ग्राम वजनी (कीमत करीब 2 लाख रुपये ) के बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना तुकोगंज पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।