क्या ‘Deadpool’ अभिनेता के साथ काम करेंगे Ranveer Singh, Ryan Reynolds ने इंटरव्यू में कही ये बात

Shivani Rathore
Published on:

सोशल मीडिया पर रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। रयान रेनॉल्ड्स ने इस वीडियो में रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं रयान ने रणवीर की फिटनेस पर भी कमेंट किया।

आपको बता दें की ‘डेडपूल 2’ के हिंदी वर्जन में रयान के करैक्टर को रणवीर सिंह ने अपनी आवाज़ दी थी। तब से ही रयान ने रणवीर को अपना फेवरेट एक्टर मान लिया। चलिए आपको बताते हैं की रयान रेनॉल्ड्स ने इस इंटरव्यू रणवीर के बारे में क्या कहा।

इंटरव्यू के दौरान रयान ने जमकर रणवीर सिंह की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह बहुत अमेजिंग हैं और साथ ही वो बहुत फनी भी हैं। उन्होंने डेडपूल 2 में मेरे लिए आवाज़ दी थी। उन्होंने कहा काफ़ी ज़्यादा फिट हैं और मई उनके साथ काम भी करना चाहता हूँ।