देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वाइरस के मिले नए केसों से बढ़ी चिंता। ‘ओमीक्रॉन वेरिएंट’ का ‘सब वेरिएंट’ हो सकता है कारण। देशभर में कोरोना संक्रमण के 12899 नए मामले पाए गए। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिए दिशा निर्देश। राहत की बात संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए जा रहे । अधिकतम मामलों में दो से तीन दिन में खुद ब खुद ठीक हो रहे हैं मरीज। फिर भी डाक्टरों ने दिए सावधानी से रहने के निर्देश।
महाराष्ट्र में 4004 और दिल्ली में 1530 नए केस
Read More : Malaika Arora का ब्रालेस अंदाज, तस्वीरें देख फैंस ने किया ट्रोल
पूरे देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। कल रविवार को जहाँ देशभर में कुल 12899 नए केस दर्ज किए गए , वही केवल महाराष्ट्र में 4004 नए केस व राजधानी दिल्ली में 1530 नए कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं। इसके साथ ही देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 76700 पहुँच गई है।
कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं 18 नए मरीज़ों की मौतें
Read More : बेटी को वॉक करवाते नजर आए Priyanka Chopra के पति Nick Jonas, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी की क्यूट फोटो
बीते दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित 18 नए मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से देशभर में अबतक 524873 मौतें हो चुकी हैं। जहाँ एक्टिव केस 0.18, की दर पर स्थित है, वहीं रिकवरी दर 98.61 पर बनी है। 8537 नई रिकवरी के साथ ही अबतक कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी की सँख्या 42707900 पहुँच गई है।