पीएम मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी उद्घाटन सामारोह में शामिल हुए। इस दौरान टाटा और एयरबस के बीच एक डील हुई जिसमें टाटा के चेयरमैन ने कहा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि टाटा ने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर एक समझौता किया है।
पीएम ने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को किया धन्यवाद
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूँ साथ ही राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को विशेष रूप से बधाई देता हूँ। प्रधानमंत्री ने कहा महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है। पीएम ने आगे कहा कि इस समझौते से भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है।
Also Read : वैलेंटाइन डे पर सुकेश को याद आई जैकलीन, कोर्ट से फिल्मी अंदाज में भेजा प्यार भरा संदेश
उन्होंने कहा हम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरिंग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं।
देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे : पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा, हम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरिंग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 15 सालों में भारत को 2000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी। इस कार्यक्रम के दौरान टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी। इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 विमान और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं। समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है।