वैलेंटाइन डे पर सुकेश को याद आई जैकलीन, कोर्ट से फिल्मी अंदाज में भेजा प्यार भरा संदेश

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आज देश-विदेश में प्यार का दिन यानी वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन विश किया है। पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे सुकेश ने एक सवाल के जवाब में जैकलीन को बधाई दी। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा ‘उन्हें (जैकलीन फर्नांडीज) मेरी तरफ से हैप्पी वेलेंटाइन विश करना’।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ठग सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद है। हालांकि वह समय-समय पर जेल से खत लिखता रहता है और जैकलीन को याद करता रहता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर भी उसने जैकलीन फर्नांडीज को वैलेंटाइन डे विश किया है।

Also Read – MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में हुआ 9% का इजाफा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन कई महीनों से परेशान हैं। अभिनेत्री को कई बार कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही जैकलीन फर्नांडीज ने अदालत में बयान दिया था कि सुकेश ने उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और उनकी जिंदगी को नरक बना दिया। बता दे कि, जैकलीन और सुकेश का रिश्ता काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है। दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिनमें अभिनेत्री की बॉडी पर लव बाइट्स नजर आए थे।