जब एक कलाकार अपने अभिनय को जिता है, तभी उसमें निखार नज़र आता है-अभिनेत्री शीला शर्मा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. एक कलाकार का जीवन कला होता है, वही उसकी दुनियां होती है। आप जिस काम को भी करो उसे पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा के साथ करो, किसी कार्य में अगर रुचि है तो उसे पूरा समय दो यह बात फिल्म अभिनेत्री शीला शर्मा ने साक्षात्कार के दौरान कही वह शहर में आयोजित नाटक में अपनी प्रस्तुति देने आई थी। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्र है जिनके मशहूर लोगों को हम जानते है, उन्हें पसंद करते है, उनके प्रति हमारे मन में आदर होता है, इसकी वजह उनका अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करना है।

जिस क्षेत्र में हो, उसे दिल से जिया करो

आप किसी भी क्षेत्र में हो, यह रास्ता आपने अगर चुना है तो उसे पूरा सो प्रतिशत दो, अपने जॉब को करने और जीने में अंतर होता है, एक कलाकार अपने अभिनय को जीता है तभी उसमें जान आती है। जब कलाकार अपने अभिनय में घुल जाता है तब उसमें निखार नज़र आता है। आप किसी भी सेक्टर में हो आप जब तक अपने कार्य के प्रति ईमानदारी नहीं रखेंगे आप उसे जी नहीं पाएंगे।

Also Read: मुश्किलों में फंसी Urfi Javed, पब्लिक प्लेस पर अंग दिखाना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस

इंदौर स्वच्छ शहर होने के साथ काफी सुंदर शहर है
इंदौर स्वच्छता के साथ साथ काफी सुंदर शहर है, यहां के लोगों में आदर, और अपनेपन का भाव है। एक कलाकार इसे बहुत जल्दी पहचान जाता है।