जब रात को अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ की थी गलत हरकत, निकाले गए थे अपने कमरे से बाहर…

Simran Vaidya
Published on:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल हैं और हमेशा फैंस को कपल गोल देते दिखाई देते हैं. दोनों की शादी को कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन अब तक दोनों के मध्य कभी भी कोई खिट-पिट की न्यूज सामने नहीं आई हैं. जी हां, आज तक एक बार भी ऐश्वर्या-अभिषेक के मध्य लड़ाई-झगड़े की खबर सच साब‍ित नहीं हो पाईं. हालांकि, एक बार कपल के मध्य किसी बात पर तनातनी जरूर हो गई थी और इसका नतीजा ये हुआ कि ऐश्वर्या ने अभिषेक को अपने कमरे से ही बाहर का मार्ग दिखा दिया. क्या था ऐश्वर्या के इस कदम का वास्तविक कारण तो चलिए हम आपको बताते हैं.

तो हुआ कुछ यूं कि 2014 में प्रो-कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन की टीम ने जीत प्राप्त की थी. प्रो-कबड्डी लीग में जीत मिलने के बाद, अभिषेक चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए. जहां पर अभिषेक यूनिवर्सिटी के फाउंडर कर्नल जेपीआर से भी मिले.

जब अभिषेक, कर्नल जेपीआर के दफ्तर पहुंचे, तो देखा कि उन्होंने अपनी सभी ट्रॉफियों को नीचे रखा है. यह देखकर अभिषेक ने उनसे ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा. रिप्लाई में कर्नल जेपीआर कहते हैं, कि वह अपने awards को अपने सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहते, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

Also Read – इस देश की अनोखी परंपरा, जहां एक ही लड़की से होती है सभी भाइयों की शादी, इस तरह बांटा जाता है समय

ट्रॉफी बनी थी लड़ाई की वजह

अभिषेक बच्चन ने TOI को दिए एक अपने एक साक्षात्कार में इस पूरी घटना का उल्लेख किया और बताया कि उन्हें कर्नल जेपीआर की ये बात बेहद पसंद आई. ये बात इतनी ज्यादा पसंद आई कि जब वह घर पहुंचे उन्होंने ऐश्वर्या और अपनी ट्रॉफी उठाईं और उन्हें भी भूमि पर नीचे सजा दिया. कमरे में जब ऐश्वर्या इंटर हुईं तो कमरे की ये स्थिति देखकर आश्चर्यचकित रह गईं. उन्होंने अभिषेक से ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा, तब अभिषेक ने उन्हें उत्तर भी दिया. लेकिन, ऐश्वर्या का क्रोध हैं की शांत होने का नाम नहीं ले रहा था।

ऐश्वर्या ने अभिषेक को कमरे से निकाल दिया बाहर

जब एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने क्रोध में अभिषेक की एक ना सुनी और तब ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे-सुने ग़ुस्से से बौखलाकर अभिषेक को कमरे से बाहर निकाल दिया. अभिनेत्री के गुस्से के चलते अभिषेक को 2 रातें अपने कमरे से बाहर हॉल में ही बितानी पड़ीं. हालांकि, बाद में ऐश्वर्या का गुस्सा ठंडा हो गया और अभिषेक को कमरे में आने की अनुमति भी मिल गई. इस किस्से को बीते अब वर्षों हो चुके हैं और ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी आराध्या के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ काफी एंजॉय भी कर रहे हैं.