जब एक शख्स ने सेब और चीकू डालकर बनाई चाय, तो कुछ इस तरह भड़के लोग

bhawna_ghamasan
Published on:

हमारे भारत में चाय आम जीवन का एक अहम हिस्सा है। आजकल लोगों के दिन की शुरुआत सूरज की पहली किरण से नहीं बल्कि चाय के घूंट से होती है।भारत में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। कुछ चुनिंदा ही लोग होंगे जिन्हें चाय पीना पसंद नहीं होता होगा। वैसे आमतौर पर तो लोगों की आदत होती है कि उन्हें सुबह शाम चाय चाहिए। जैसा कि हम सब जानते हैं चाय में भी आजकल बहुत वैरायटी आ चुकी हैं। जैसे अदरक वाली चाय, इलाइची और लॉन्ग। हालांकि अब तो चाय में वेनिला, रोज़, चॉकलेट इत्यादि जैसे कई फ्लेवर देखने को मिलते हैं।

खाने के साथ तो लोग कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। जैसे मैंगो पिज़्ज़ा, मसाला जलेबी, गुलाब जामुन का पराठा जैसे कई एक्सपेरिमेंट किए जा चुके हैं। लेकिन अब चाय के साथ ऐसा अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा । सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स कैसे चाय में चीकू और सेब यानी फल मिला रहा हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nisha Rajput Sirohi (@delhifoodcrush)

इस एक्सपेरिमेंट के बाद लोग तरह-तरह के अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। टी लवर्स को यह एक्सपेरिमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी भड़के हुए हैं। आपको बता दें इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दिल्ली फूड क्रश(Delhifoodcrush)नाम की आईडी से शेयर किया गया है ।देखा जाए तो इस वीडियो को 24 मिलियन यानी 2.4 करोड से भी अधिक बार देखा जा चुका है। वही इस वीडियो को 3 लाख 65000 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट में अलग-अलग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने गुस्से में लिखा है। ‘इसमें थोड़ा गंगाजल भी डाल दो चाय की आत्मा को शांति मिलेगी’  दूसरे यूजर ने लिखा ‘चाय चाय होती है उसका जूस बना दिया’ तो वही अन्य यूजर ने लिखा ‘सूर्यवंशम की थोड़ी सी खीर चाहिए मुझे यह देखने के बाद’।