नई दिल्ली: वॉट्सऐप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वॉट्सऐप (Whatsapp) अब मैसेज को फॉरवर्ड करने के ऊपर लिमिट लगाने जा रहा है. कई बार देखा जाता है कि वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड करे हुए मैसेज ही गलत जानकारी वाले होते है. इसी की रोकथाम के लिए वॉट्सऐप अब फ़ॉर्वर्डेड मैसेज पर लिमिट लगाने जा रहा है.
यह भी पढ़े – साबूदाना का सेवन सेहत के लिए सही रहता है या नहीं? जाने इसकी ख़ास बातें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा अपने वॉट्सऐप को एंड्रॉइड और iphone के लिए अपडेट जल्द से जल्द कर रहा है. वहीं, फारवर्ड किए जा रहे मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही ग्रुप में भेजा जा सकेगा। अगर कोई इसे दूसरी बार भेजने की कोशिश करेगा तो यह नहीं हो पाएगा. यानी अब एक मैसेज सिर्फ एक ही ग्रुप में शेयर हो पाएगा.
यह भी पढ़े – Indore Crime: पति से विवाद के बाद गुस्से में आई महिला, झोपड़ी में आग लगाकार ली दो मासूमों की जान
दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ही है. WhatsApp पर आपको कई सारे फीचर्स एक साथ मिलते है और एक यह भी वजह है कि इस ऐप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है. साथ ही WhatsApp की एक और अच्छी बात यह भी है कि, यह यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है.