देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। यह पांच-छह दिनों का शाही विवाह समारोह था जिसमें शिव-शक्ति की पूजा, हल्दी, मेहंदी, विवाह, शुभ आशीर्वाद समारोह, मंगल उत्सव और अंत में कर्मचारियों के लिए एक स्वागत समारोह था। ‘वेडिंग ऑफ द ईयर’ कहे जाने वाले इस विवाह समारोह में देश-विदेश से कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस शादी में राजनीति, फिल्म, खेल जैसे कई क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इसके साथ ही अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए कई धर्म गुरु भी पहुंचे। इसमें बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल थे। धीरेंद्र शास्त्री ने ये अनुभव अपने एक कार्यक्रम में बताया। चूंकि वह ऑस्ट्रेलिया में थे, इसलिए उन्होंने पहले तो शादी में आने से इनकार कर दिया, लेकिन मुकेश अंबानी ने खास इंतजाम कर उन्हें भारत बुलाया।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”भारत में ठाकुरजी के प्रिय अनंत अंबानी का आशीर्वाद समारोह था। मैंने उन्हें मना भी कर दिया क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया में था। मैंने कहा कि मैं आशीर्वाद समारोह में नहीं पहुंच पाऊंगा। कुछ समय बाद मैं अनंत और राधिका को आशीर्वाद दूंगा। लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। कहा, गुरुजी आप आइए, हम आपके लिए विमान भेज देंगे। मैंने हनुमानजी का नाम पुकारा और विमान से आ गया। वहां पहुंचने में 12 घंटे लगे। इसके बाद पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया, विश्राम किया। शाम को सभी साधु-संत वहां पहुंच गये थे। शंकराचार्य और अन्य लोग भी आये। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और चले गए।”