Muhurat : शादी के लिए मई में है इतने मुहूर्त, ये है गृहप्रवेश और मुंडन का शुभ दिन

Share on:

Muhurat : सिर्फ 2 दिन बाद मई का महीना शुरू होने वाला है। मई के महीने में शादी के लिए काफी ज्यादा मुहूर्त होते है। इस साल भी मई के महीने में शादी के लिए 15 मुहूर्त है। वहीं सबसे खास दिन मई में 3 मई को अक्षय तृतीया का है। साथ ही मई के महीने में मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण संस्कार, प्रॉपर्टी खरीदारी के लिए भी काफी सारे मुहूर्त है।

Must Read : Tejasswi Prakash ने बिना शादी करे लगाया सिंदूर पहना मंगलसूत्र, सामने आई बड़ी सच्चाई

दरअसल, अप्रैल महीने में गृह प्रवेश नहीं हो पाए क्योंकि मुहूर्त नहीं थे लेकिन मई में गृहप्रवेश के लिए 10 दिन शुभ बताए जा रहे हैं। चलिए ज्योतिषों के मुताबिक जानते है मई के महीने के कितने शुभ मुहूर्त शादी के है और कितने मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण संस्कार, प्रॉपर्टी खरीदारी के है।

शुभ मुहूर्त –

गृह प्रवेश मुहूर्त –

ज्योतिषों के मुताबिक, मई के महीने में गृह प्रवेश के लिए 10 दिन बेहद शुभ बताए जा रहे हैं। ऐसे में आप 2, 11, 12, 13, 14, 16, 20, 25, 26 और 30 में से कोई भी दिन गृह प्रवेश कर सकते हैं। ये सभी काफी उत्तम दिन हैं।

विवाह मुहूर्त –

इसके अलावा शादी के लिए मुहूर्त की बात की जाए तो मई के महीने में शुभ विवाह के लिए 15 दिन काफी अच्छे बताए जा रहे हैं। ऐसे में आप अगर शादी की तारीख मई महीने के लिए धुंध रहे है तो इन दिनों में से तय कर सकते हैं। शादी के लिए 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई का दिन बेहद शुभ बताया जा रहा है। इनमें से सबसे खास 3 तारीख अक्षय तृतीया को बताया गया है।

खरीदारी मुहूर्त –

इसके अलावा यदि आपको मई के महीने में नया भवन, वाहन, प्लॉट, फ्लैट और अन्य कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है तो मई के महीने में आपके लिए ये सभी दिन बेहद शुभ है। आप 6, 7, 10, 11, 15, 16, 19, 24, 25, 26 या फिर 31 मई में से किसी भी एक दिन को चुन सकते हैं। इसके साथ ही प्रॉपर्टी से कार्य के लिए 11 दिन उत्तम हैं।

मुंडन मुहूर्त –

आपको बता दे, इस महीने में जिन लोगों का अपने बच्चे का मुंडन संस्कार करना है वो लोग मई के महीने में इन तारीखों को चुन सकते हैं। 4, 6, 13, 14, 27 और 28 मई काफी शुभ बताई गई है। वहीं मुंडन के लिए 6 दिन बेहद शुभ हैं।

नामकरण मुहूर्त –

ज्योतिषों के मुताबिक, यदि आप मई के महीने में अपने बच्चे का नामकरण करने का सोच रहे है तो आपको बता दे, मई के महीने में 3, 4, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 30 और 31 तारीख बेहद शुभ है।

जनेऊ मुहूर्त –

जनेऊ के लिए मई के महीने में कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में यदि आप जनेऊ संस्कार करना है तो आप 4, 5, 6, 12, 13, 18 और 20 मई में से किसी भी एक दिन को चुन सकते है। ये सभी दिन जनेऊ संस्कार के लिए बेहद शुभ हैं।