19 फरवरी से प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, कुछ जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, तो कहीं गिरेगा तापमान

मध्य प्रदेश में ठंड का असर कम हो गया है, तापमान 33°C तक पहुंच चुका है, और अगले कुछ दिनों में तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है।

Srashti Bisen
Published:

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में अब ठंड का असर कम हो चुका है और तीन महीने तक चली ठंडी से राहत मिल गई है। प्रदेश में अब दिन का तापमान 33 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को नर्मदापुरम, खंडवा, मंडला और सिवनी में सबसे अधिक गर्मी महसूस हुई, जबकि भोपाल और उज्जैन का तापमान भी 31 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा, लेकिन 22-23 फरवरी से ठंड का तीसरा दौर आ सकता है, जिससे तापमान में फिर गिरावट हो सकती है, हालांकि ठंड ज्यादा नहीं पड़ेगी।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के मुताबिक, प्रदेश में अब ठंड अपने अंतिम चरण में है और अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। 19 फरवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो जाएगा, जिसका असर 22-23 फरवरी तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट ला सकता है। फरवरी के महीने में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होते हैं, और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।

प्रदेश के विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया:

भोपाल में 15°C, ग्वालियर में 13.3°C, नर्मदापुरम में 17.3°C, इंदौर में 15.6°C, पचमढ़ी में 10.3°C, राजगढ़ में 12°C, उज्जैन में 13.02°C, दमोह में 15.6°C, जबलपुर में 13.7°C, मंडला में 11.2°C, सागर में 16.6°C, सिवनी में 17°C और बालाघाट में 13.02°C।

अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:

भोपाल में 31.8°C, ग्वालियर में 29.6°C, नर्मदापुरम में 33.6°C, इंदौर में 30.8°C, खरगोन में 33°C, उज्जैन में 31.5°C, दमोह में 32°C, जबलपुर में 30.4°C, मंडला में 33.5°C और बालाघाट में 31°C।

19 फरवरी से प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, कुछ जिलों में ठंड से मिलेगी राहत, तो कहीं गिरेगा तापमान