Ayushman Bharat Yojana : आम जनता को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार, अब इस उम्र वाले को मिलेगी 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा!!

Ayushman Bharat Yojana : मौजूदा स्वास्थ्य देखभाल में हर परिवार पर सालाना 5 लाख से बढाकर 10 लाख रुपए सालाना किया जाए और कई गंभीर बीमारी और चिकित्सा प्रक्रिया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल नहीं है। इसे उसमें शामिल किया जाना चाहिए।

kalash
Published:

Ayushman Bharat Yojana : केंद्र सरकार ने पिछले साल दिवाली के मौके पर महत्वपूर्ण घोषणा की थी। जिनमें 70 साल या इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को राहत दी गई थी और मुफ्त इलाज के सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। मौजूदा समय में सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए \तक का इलाज मुक्त करने की सुविधा है।

अब संसदीय समिति की तरफ से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे को व्यापक करने की सिफारिश की गई है। 70 साल या उससे अधिक उम्र की आयु के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं अब सामाजिक आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना 60 साल या उससे ज्यादा के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा।

इन्हें भी मिलेगा लाभ 

इसका सीधा सीधा मतलब है कि यदि समिति की सिफारिश पर अमल किया जाता है तो आने वाले समय में 60-से अधिक उम्र वाले को ₹500000 तक का इलाज मुफ्त में मिल सकेगा। इस उम्र में किसी भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं रहेगी।

5 लाख की सुविधा उपलब्ध 

अभी 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड बिना उसके सामाजिक आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर पूरे 5 लाख की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के संबंधित स्थाई समिति की तरफ से यह रिपोर्ट राजसभा में पेश की गई है।

हुई यह मांग 

जिसमें कहा गया कि मौजूदा स्वास्थ्य देखभाल में हर परिवार पर सालाना 5 लाख से बढाकर 10 लाख रुपए सालाना किया जाए और कई गंभीर बीमारी और चिकित्सा प्रक्रिया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल नहीं है। इसे उसमें शामिल किया जाना चाहिए।