देशभर के कई राज्यों में सर्दी (Winter) अपनी दस्तक दे चुकी है. पहाड़ों पर बर्फ़बारी भी होनी शुरू हो गई है. दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग (Weather Update) ने बढ़ती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़े – Newzeland: इस शख्स ने एक दिन में लगवली 10 कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में देश के करीब आठ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं मौसम भी बेहद बिगड़ेगा और साथ ही कड़ाके की सर्दी भी पड़ेगी.
यह भी पढ़े – Life Certificate: अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं उठानी होगी परेशानी, UIDAI ने जारी की ये सुविधा
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों भी मध्यप्रदेश समेत देशभर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई थी. जिसका असर फसलों पर भी पड़ा था.