Weather Update: MP में गर्मी ने तोड़ा 19 सालों का रिकार्ड, जून-जुलाई में बारिश से तरबतर होगा प्रदेश

Share on:

Weather Update: मध्यप्रदेश में इस बार गर्मी लगातार अपना कहर बरपा रही है. इस बार पढ़ी गर्मी ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भिंड में जहां पारा 49 डिग्री तक पहुंचा है तो वही ग्वालियर दमोह खजुराहो नौगांव भी आग की तरह तपे हैं. देश में टॉप 10 गर्म शहरों की बात की जाए तो चार शहर एमपी के शामिल है. खुद अपने के बाद प्रदेश में बारिश और ओले भी गिरे इससे कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब नौतपा की गर्मी सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी गर्मी के बाद अब जून-जुलाई में प्रदेश बारिश से तरबतर होने वाला है.

20 और 30 मई का दिन ऐसा था जब प्रदेश के 4 शहरों में सबसे ज्यादा गर्मी रही. 20 मई को मध्यप्रदेश किसी भट्टी शतक रहा था ग्वालियर खजुराहो नौगांव और दमोह टॉप 10 गर्म शहरों में शामिल हुए. खजुराहो में 47.2, दमोह में 46.5 और नौगांव में 47.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. 30 मई को भी टॉप 10 शहरों में यह तीनों शहर शामिल रहे जहां तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा.

Must Read- प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, दुनिया को दिया है तीन रागों का ज्ञान

जून का मौसम शुरू हो चुका है और अब प्रदेशवासियों को बारिश की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई में प्रदेश में 9 सिस्टम एक्टिव थे इसलिए मौसम में अलग-अलग रंग दिखाए कभी गर्मी नहीं कभी बारिश हुई तो कभी ओले गिरते दिखाई थी अब एक बार फिर प्री मानसून एक्टिव होगा जिसकी वजह से इंदौर और भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी. प्री मानसून की बारिश के बाद मुख्य मानसून भी जल्द ही दस्तक देगा.

Weather Update: मध्यप्रदेश में इस बार गर्मी लगातार अपना कहर बरपा रही है. इस बार पढ़ी गर्मी ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भिंड में जहां पारा 49 डिग्री तक पहुंचा है तो वही ग्वालियर दमोह खजुराहो नौगांव भी आग की तरह तपे हैं. देश में टॉप 10 गर्म शहरों की बात की जाए तो चार शहर एमपी के शामिल है. खुद अपने के बाद प्रदेश में बारिश और ओले भी गिरे इससे कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब नौतपा की गर्मी सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी गर्मी के बाद अब जून-जुलाई में प्रदेश बारिश से तरबतर होने वाला है.

20 और 30 मई का दिन ऐसा था जब प्रदेश के 4 शहरों में सबसे ज्यादा गर्मी रही. 20 मई को मध्यप्रदेश किसी भट्टी शतक रहा था ग्वालियर खजुराहो नौगांव और दमोह टॉप 10 गर्म शहरों में शामिल हुए. खजुराहो में 47.2, दमोह में 46.5 और नौगांव में 47.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. 30 मई को भी टॉप 10 शहरों में यह तीनों शहर शामिल रहे जहां तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा.

जून का मौसम शुरू हो चुका है और अब प्रदेशवासियों को बारिश की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई में प्रदेश में 9 सिस्टम एक्टिव थे इसलिए मौसम में अलग-अलग रंग दिखाए कभी गर्मी नहीं कभी बारिश हुई तो कभी ओले गिरते दिखाई थी अब एक बार फिर प्री मानसून एक्टिव होगा जिसकी वजह से इंदौर और भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश देखी जाएगी. प्री मानसून की बारिश के बाद मुख्य मानसून भी जल्द ही दस्तक देगा.