भारत के कर्नाटक (Karnataka) राज्य की राजधानी बेंगलूरु (Bengaluru) में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने इस आधुनिक शहर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। इस दौरान भारत के इस सम्पन्न शहर में सामान्य जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। सड़कों और गलियों में लगातार भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति निर्मित हुई है, वहीं कई इलाकों में इस दौरान घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया।
सामान्य से पांच गुना हुई बारिश
बेंगलुरु नगरपालिका निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में पिछले हफ्ते सामान्य से लगभग पांच गुना अधिक वर्षा दर्ज की गई है। नगरपालिका निगम ने जानकारी में बताया कि बेंगलुरु शहर में सबसे ज्यादा खराब हालात महादेवपुरा के हैं। यहां भारी बारिश की वजह से सड़कों और गलियों में लबालब पानी भरा है वहीं इलाके के घरों में भी इस दौरान बारिश का पानी घुस गया है। यहां एनडीआरएफ की 20 नावें सड़को और गलियों में चल रही है और साथ ही जल निकासी की व्यवस्था भी मोटर पम्पों के माध्यम से की जा रही है।
Also Read-UP News : पांच बार के BJP विधायक अरविन्द गिरि की मृत्यु, चलती कार में आया हार्ट अटैक
सिलिकॉन सिटी में फंसी बस, बही कार
वहीं शहर के पॉश इलाके सिलिकॉन सिटी के हालात भी कुछ कम खराब नहीं देखे गए। दरअसल यहां जहां बारिश की अधिकता से सड़कों पर पानी भराने की वजह से एक बस फंस गई, वहीं कई लक्जरी कारें कागज की नावों की तर्ज पर सड़कों पर बहने लगी। बैलगाड़ी की सहायता से कई फंसी कारों को निकाला गया।