26,000 का मास्क पहनकर करीना ने दिया ये लोगों को ये संदेश

Rishabh
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना की नई लहर ने तांडव मचा रखा है, ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां कोरोना ने सारे आंकड़े तोड़ दिए है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना आंकड़े आसमान छू रहे है, इतना ही नहीं यहां कोरोना ने अपनी चपेट में फिल्म इंडस्ट्री को लेना शुरू कर दिया है, विगत कुछ दिनों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, परेश रावल, विक्की कौशल, गोविंदा, भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार कई कलाकार इसकी चपेट में आ गए है, और इन सभी बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस से कोरोना के प्रति सावधानी और प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है, इसी क्रम में आज एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी फैन्स से ऐसी ही अपील की है, लेकिन उनकी यह अपील और पहने हुए मास्क की कीमत चर्चाओं में बन गई है।

बता दें कि सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ चर्चाओं में बनी रहती है, अभी कोरोना के चलते एक्ट्रेस ने मास्क लगा हुए एक फोटो शेयर करते हुए लोगो को इसे लगाने के प्रति जागरूक किया है, लेकिन लोगों के उनके मास्क की कीमत को देखकर ही होश उड़ गए और उनका यह फोटो भी तेज़ी से सोशल मिडिया पर चल रहा है।

दरसल करीना ने सोशल मिडिया पर जो फोटो शेयर किया है, इस फोटो में करीना काले रंग का मास्क लगाए नजर आ रही है, साथ ही उस फोटो में उनके कैप्शन में लिखा है कि-“ये कोई प्रपोगेंडा नहीं है, कृपया अपना मास्क लगाए रहें” और करीना ने जो मास्क पहना है उस पर LV सिंबल लगा हुआ है, जिसकी कीमत ब्रांड की वेबसाइट पर अगर आप जाएंगे तो $355 डॉलर है, भारतीय मुद्रा में 25, 994 रुपए है।