हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं-सीएम शिवराज, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

Shivani Rathore
Published:

उल्लेखनीय है की भारत की धरती से लगभग 70 वर्ष पहले 1952 के आसपास विलुप्त हुए चीते (Cheetah) एक बार फिर देश की जमीन पर अपने कदम रखने वाले हैं। ज्ञातव्य है की भारत में चीते नामीबिया से लाए जा रहे हैं, इसकी लिए एक विशेष डिजाइन किया हुआ विमान नामीबिया पहुंच चुका है, जोकि कल भारत के ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर लेंड करेगा।

हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं-सीएम शिवराज, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

Also Read-Indore के वाहन मालिकों की लगी लॉटरी, पेट्रोल हुआ ‘2 पैसे’ सस्ता, ख़ुशी से झूमे ‘भई लोग’ बोले ‘चलो राजबाड़े’

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा

उल्लेखनीय है कि नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीते मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट किए जाएंगे। नामीबिया से विशेष डिजाइन प्लेन से चलकर चीते भारत के ग्वालियर एयरपोर्ट पर लेंड करेंगे, उसके बाद विशेष हेलीकॉप्टर से उन्हें श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा। गौरतलब है कि पहले नामीबिया से चला प्लेन राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, परन्तु कार्यक्रम में परिवर्तन के बाद जयपुर की जगह ग्वालियर में यह प्लेन लेंड करेगा।

हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं-सीएम शिवराज, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

Also Read-Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

सीएम शिवराज ने जाहिर की ख़ुशी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कुनो नेशनल पार्क में चीतों के आगमन पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। मीडिया एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सीएम शिवराज ने कहा -मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। हमने 20 साल पहले कूनो को तैयार किया था कि यहां वाइल्डलाइफ पनपेगी। #MPWelcomesCheetah