आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आज सुबह 7:30 बजे से नेहरू स्टेडियम में समस्त नियंत्रण करता अधिकारियों, वाहन सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी , समस्त नियंत्रण करता अधिकारी वाहन सुपरवाइजर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे !
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समीक्षा बैठक में नियंत्रण करता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सुबह अपने जोन क्षेत्र में सफाई के अतिरिक्त उद्यानों , डिवाइडर का भी निरीक्षण करें उनकी भी सफाई करवाने के ऊपर विशेष ध्यान देवें जोन क्षेत्र में जहां पर भी डीपी है ट्रांसफर लगा हुआ है या डस्टबिन है उसके नीचे का स्थान कच्चा नहीं रहे उसे जोनल अधिकारी के माध्यम से पक्का कराना सुनिश्चित करें कच्चा रहने पर वहां पर कचरा का प्वाइंट बनता है पौधे और घास उग जाती है जिससे कि गंदगी अलग ही दिखाई देती है !
डस्टबिन की धुलाई होना सुनिश्चित करें विशेष करके व्यवसायिक क्षेत्रों में डस्टबिन की धुलाई करना सुनिश्चित करें यूरिनल की सफाई को भी देखें सफाई के साथ ही गिला सूखा कचरा अलग-अलग प्राप्त हो रहा है कि नहीं, वाहन समय पर निकल रहे हैं कि नहीं उसकी आई डब्ल्यू एम से रिपोर्ट लेवे ड्राइवर और हेल्पर यूनिफॉर्म में रहे !डिप्लोमेट चार्ट अनुसार कर्मचारी कार्य कर रहे हैं कि नहीं आपका कार्य केवल सफाई देखने के अतिरिक्त जोनल अधिकारी वह उसके पूरी टीम पर नियंत्रण रखें कचरा संग्रहण वाहन में गाना बज रहा है कि नहीं , उसकी आवाज पर्याप्त है कि नहीं इसका भी मानिटरिंग करें !
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा वाहन सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि आपका काम केवल सुबह यह देखना नहीं की गाड़ी निकल गई है गाड़ी समय पर निकले ,उसमें ड्राइवर और हेल्पर द्वारा यूनिफॉर्म पहन रखी है यह सुनिश्चित करें कचरा संगरण वाहन समय पर निकले उसमें कचरा प्रथक प्रथक प्राप्त हो ! वर्कशॉप विभाग द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है सुपरवाइजर सुनिश्चित करेंगे कि गाड़ी का वाहन साउंड व्यवस्थित होकर पर्याप्त आवाज में चल रहा है बज रहा है !साथ ही गाड़ियां किन प्वाइंटों पर रूकती है बिना कारण के किसी भी पॉइंट पर गाड़ियां नहीं रुके यह भी सुनिश्चित करेंगे ! गाड़ियों की धुलाई, डेंटिंग ,पेंटिंग के लिए ध्यान रखेंगे गाड़ियों की धुलाई का रोस्टर बनाएंगे रोस्टर अनुसार गाड़ियां धुल रही है कि नहीं यह भी सुनिश्चित करेंगे !
सभी दस जीटीएस पर गाड़ियों की धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जीटीएस पर आने वाली संबंधित जोन की गाड़ियां वहीं पर धूल जाया करेगी इसी के साथ शहर के 4 स्थानों पर गाड़ियों के पंचर बनाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है साथ ही उन स्थानों से जहां पर गाड़ी पंचर हुई है तत्काल उसके सुधार हेतु वाहन भेजे जा सकेंगे कच्चा संगठन वाहन सुबह इसलिए देर से निकलते हैं कि उस पर आने वाले ड्राइवर नहीं आया है इसलिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी वाहन के ड्राइवर को यदि छुट्टी जाना है तो वह 1 दिन पहले बताएगा यदि वह उचित कारण के बिना, बिना बताए अवकाश पर रहता है या अपना मोबाइल बंद रखता है तो उसका उस दिन का वेतन काटा जावे!