भोपाल में फिर होगा मतदान, 5 को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल

Share on:

Bhopal Nagar Nigam Election: मध्यप्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसमें भारी बहुमत से बीजेपी ने सरकार बनाई है। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश में अब शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि राजधानी भोपाल में एक बार फिर से मतदान होने जा रहे हैं।

दरअसल, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 में 5 जनवरी को वोटिंग होगी। इतना ही नहीं पार्षद पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस-आप सहित 9 उम्मीदवार मैदान में है।
बता दें कि, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होना है, वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय के अनुसार वार्ड 41 में 27 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

बता दें कि, वार्ड में मतदाताओं की संख्या 22 हजार 507 हैं। इस विषय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि मतदान के लिए 200 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 120 कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे। वहीं चुनाव की प्रोसेस के बारे में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी को चुनावी कर्मचारियों को पुरानी जेल से चुनावी सामग्री वितरित की जाएगी। मतगणना 9 जनवरी को होगी।