राजस्थान में बदली गई मतदान की तारीख, अब इस तारीख को होगी वोटिंग

Share on:

Rajasthan : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि राजस्थान में चुनाव की तारीख को बदल दिया गया है।

बता दें कि, पहले जहां चुनाव 23 नवंबर को होना थे। अब चुनाव की तारीख को बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। गौरतलब है कि, 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और इस दिन राजस्थान में तकरीबन 50000 शादियां होने की जानकारी सामने आई हैम ऐसे में चुनाव आयोग ने तारीख को आगे बढ़ाया है।

क्योंकि शादियों में ज्यादातर जनता व्यस्त रहेगी ऐसे में चुनाव में वोटिंग का परसेंटेज भी काम हो सकता है। प्रेस बयान में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने इन कारकों पर विचार किया और मतदान की तारीख 23 से बदलने का निर्णय लिया है। अब मतदान 23 नवंबर (गुरुवार) की जगह 25 नवंबर, 2023 (शनिवार) को होगा।