इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया। आज इंदौर में गर्मी का कहर थोड़ा कम है एवं इंदौर में बादल छाए हुए है। इंदौर में कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम के समेत कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी समेत 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इंदौर में सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच दो घंटों में 9.5% वोटिंग हुई।
राऊ में वोटिंग की रफ्तार सबसे अधिक वही मेंदोला में गति धीमी
इंदौर लोकसभा सीटों में मतदान में राऊ में वोटिंग की रफ्तार सबसे अधिक है। वही मेंदोला बूथ पर मतदान की गति सबसे धीमी है।
‘कांग्रेस द्वारा बूथ के बाहर नोटा की टेबल लगाई गयी’
इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस नोटा को मत करने की अपील कर रही है। और कांग्रेस द्वारा बूथ के बाहर नोटा की टेबल लगाई गयी है। और नोटा को मतदान करने की अपील की जा रही है।
अस्थि विसर्जन करने से पहले किया मतदान
इंदौर क्षेत्र 3 के अमित सिकरवाल के पिता का निधन हो गया था। उन्हें अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वारजाना था। अमित ने मतदान का महत्व समझते हुए पिता की अस्थि विसर्जंन करने जाने से पहले मतदान किया और सभी से वोटिंग करने का आग्रह भी किया। परिवार के मुताबिक अमित को रविवार को ही अस्थि कलश लेकर अस्थि विसर्जन करने जाना था किन्तु अमित ने फैसला किया कि अस्थि विसर्जन करने सोमवार को वोट करने के बाद जायेंगे।