लंबे इंतजार के बाद निवाड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति, राजेश पटैरिया बने अध्यक्ष, इंदौर को लेकर असमंजस जारी

Abhishek singh
Published on:

मध्यप्रदेश में लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बाद भाजपा ने निवाड़ी जिले के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। राजेश पटैरिया को निवाड़ी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पटोरिया केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के करीबी सहयोगी और सांसद प्रतिनिधि हैं।

वहीं, इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर अभी भी फैसला नहीं हो सका है। भाजपा ने इंदौर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अब तक 8 दौरों में 60 जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं।