Vivah Muhurat : कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते बीते दो साल से शादी (Wedding) पर काफी ज्यादा असर देखने को मिला लेकिन इस साल पूरी छूट होने की वजह से शादियां ही शादियां हो रही है। इस बार पूरी क्षमता के साथ शादियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शादियों का सीजन होने की वजह से बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है।
आपको बता दे, अप्रैल के महीने की 15 तारीख से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। ये मुहूर्त 56 दिनों तक चलेंगे। बता दे, अप्रैल से जुलाई के बीच 107 दिन होते है ऐसे में 56 दिन सिर्फ शादियों के ही मुहूर्त है। इतनी दिनों के लग्न होने की वजह से बाजारों की रौनक काफी बढ़ गई है। शेरवानी एवं कढ़ाईदार रंगीन लहंगों के अलावा कई डिजाइनों में ज्वेलरी की भी दुकानें सजना शुरू हो चुकी हैं।
हलवाई, वाहन, पंडाल सहित गार्डनों की बुकिंग हुई तेज –
जानकारी के मुताबिक, इस साल शादियां अधिक होने की वजह से हलवाई, वाहन, पंडाल सहित अन्य सभी चीज़ों की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है। दरअसल, जून और जुलाई के महीने के लिए भी अभी से बुकिंग कर दी जा रही है। इसके लिए अब लोग लोग निर्धारित रेट से भी अधिक दाम देने को तैयार हो चुके हैं।इसके अलावा कई वर पक्ष के लोग बैंड-बाजा, वाहन, हलवाई की बुकिंग के लिए अब अन्य शहरों में जाने लगे हैं।
Must read : Coal Shortage: कोयले की कमी से छूटेगा पसीना, केंद्र ने बताया ये राज्य हो सकते है ब्लैकआउट
विवाह मुहूर्त
अप्रैल-15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27
मई- 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31
जून- 1, 5, 6, ,7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23
जुलाई- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10
विवाह सामान का भाव
शेरवानी- 2000 से 20 हजार तक
मौर- 150 से 350 रुपए तक
वरमाला- 300 से 500 रुपए तक
लहंगा-चुनरी- 3000 से 40 हजार तक
पगड़ी- 100 से 500 रुपए तक
जयमाल थाली- 150 से 250 रुपए तकसिल्क साड़ी- 3000 से 10 हजार तक
सिंहोरा- 125 से 400 रुपए तक