Vivah Muhurat 2022 : देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों के मुहूर्त शुरू हो गए है। बीते 2 साल में कोरोना की वजह से शादियों के सीजन का माहौल देखने को नहीं मिल रहा था। जो इस साल से वापस शुरू हो गया है। बाजारों में एक बार फिर से चमक देखने को मिली है। कोरोना में ये चमक खत्म हो गई थी। लेकिन अब इसमें फिर से जोश देखने को मिला है।
लोग पहले की तरह ही शादियों की खरीदारी कर रहे हैं। दरअसल, शादी में मेहमानों को बुलाने की पाबंदियां भी अब लगभग हट चुकी हैं। ऐसे में ये देखना सबसे ज्यादा जरुरी हो जाता है कि शादियों के लिए मुहूर्त कौनसा सही है। आज हम आपको 2022 के सभी 12 महीनों में कब-कब विवाह के शुभ मुहूर्त के योग हैं वहीं बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है….
Also Read – Tithi : आज है मार्गशीर्ष शुक्ल द्वितीया/तृतीया तिथि, रखें इन बातों का ध्यान
विवाह मुहूर्त 2022: जनवरी – 22, 23 और 24 जनवरी
विवाह मुहूर्त 2022: फरवरी – 04, 05, 06, 07, 08,10,18 और 19 फरवरी
विवाह मुहूर्त 2022: मार्च – इस महीने विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
विवाह मुहूर्त 2022: अप्रैल – 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 अप्रैल
विवाह मुहूर्त 2022: मई – 02, 03, 09, 10, 11,12,15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई
विवाह मुहूर्त 2022: जून – 01, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 जून
विवाह मुहूर्त 2022: जुलाई – 04, 06, 07, 08 और 09 जुलाई
विवाह मुहूर्त 2022: अगस्त – इस महीने कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।
विवाह मुहूर्त 2022: सितंबर – सितंबर के महीने में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।
विवाह मुहूर्त 2022: अक्तूबर – इस महीने कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है।
विवाह मुहूर्त 2022: नवंबर – 25, 26, 28 और 29 नवंबर
विवाह मुहूर्त 2022: दिसंबर – 01, 02, 04, 07, 08, 09 और 14 दिसंबर