विश्व हिंदू परिषद ने किया बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में मौजूद थे समाजन

Share on:

इंदौर: मध्यप्रदेश में बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोउत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कई जगह मेले का आयोजन किया गया तो कई जगहों पर अखाड़े निकाले गए। इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता विभाग ने बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

विश्व हिन्दू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख अन्नू गेहलोद ने जानकरी देते हुए बताया कि परदेशीपूरा चौराहा पर अखिल भारतीय खटीक समाज द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में खटीक समाज के वरिष्ठ नागरिकों को समरसता विभाग के प्रांत संयोजक मुकेश चौधरी और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रमेश चौकसे, अभिषेक उदैनिया, दिनेश सेन ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

Must Read- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेले में घुमाई तलवार, वीडियो हुआ वायरल

बाबा रामदेव जी महाराज की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजन मौजूद थे। शोभायात्रा में अखाड़े की बहनों ने भी भारतीय शस्त्र कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान शस्त्र प्रदर्शन करने वाली बहनों का भी सम्मान शिव शंकर चौकसे, रवि चौकसे, हरीश पाण्डे ने द्वारा किया गया। वहीं बजरंग दल के जितेश राय, आनंद गेहलोद, विनोद प्रजापत, योगेश प्रजापत भी इस दौरान उपस्थित रहे।