विराट कोहली ने फैंस को दिया बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका दौरे पर T20 और वनडे खेलने से किया मना!

Deepak Meena
Published on:

IND vs SA : ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही T20 सीरीज के बाद भारत-साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेगी। जहां भारतीय टीम को 3 T20, 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई से आराम करने के लिए छुट्टी ली है, हालांकि सूत्रों की माने दो दो टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

विराट कोहली अपनी छुट्टी के बारे में जानकारी बीसीसीआई को भी देती है। इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सफेद गेंद से फिलहाल उन्होंने आराम ले लिया है और लाल गेंद से मैच खेल सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले दो टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा रह सकते हैं।

गौरतलब है कि, हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए इतने नहीं उन्होंने शतकों का अर्धशतक भी वर्ल्ड कप के दौरान पूरा किया इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकर भारत वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।